ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |

Happy Rose Day

नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

गुलाब शायरी

गुलाब शायरी

अब दिन में भी आने लगे है,
ख्वाब मुझे |
क्योंकि भेजा है उसने एक ,
गुलाब मुझे |

Happy Rose Day

गुरूर

गुरूर

पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी,
नहीं तोड़ सकता  |

अमीर

अमीर

दुनिया का सबसे अमीर,
इंसान भी माँ बाप के बिना,
गरीब होता है |

हज़ारों

हज़ारों

चंदा ने पूछा तारों से तारों ने,
पूछा हज़ारों से सबसे प्यारा कौन है,
पापा मेरे पापा |

मुस्कराते

मुस्कराते

हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है,
कि उसके पापा मुस्कराते रहे |

बेटी

बेटी

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी |

ख्वाहिश

ख्वाहिश

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है |

मोहब्बत

मोहब्बत

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम |

तकदीर

तकदीर

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा,
मेरी तकदीर वो है |

पापा

पापा

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को,
मिले खुशियाँ अपार |

पापा

पापा

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा,
की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे,
पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की,
सारी खुशी पापा की बदोलत है |

पिता

पिता

नसीब वाले हैं जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर,
पिता का साथ होता हैं |

नियम

नियम

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही किंतु अलग तस्वीर रहे |

उदासी

उदासी

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

सवाल

सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा,
गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि,
फिर से बच्चा बनना है,
बाल दिवस की बधाई |

बचपन

बचपन

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना |

जन्मदिवस

जन्मदिवस

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस,
बाल दिवस की शुभकामनाएं |

मौज मस्ती

मौज मस्ती

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना |

ठिकाना

ठिकाना

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थके हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था |

सरल

सरल

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल,
और सच्चे |

दुनिया

दुनिया

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान,
संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक,
सर्वश्रेष्ठ आशा होती है | 

मरजाना

मरजाना

वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं,
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है |

इंसान

इंसान

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है |

दुआओं

दुआओं

मंज़िल दुर सफ़र बहुत है छोटी सी ज़िंदगी की,
फ़िकर बहुत है मार डालती दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं |

बोलना

बोलना

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं,
छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ |

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती |

ममता

ममता

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ |
I Love you माँ

माँ

माँ

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी,
पड़ोसी के पास ही क्यों होती है |

गुनाहों

गुनाहों

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी,
साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं,
चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ,
भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ,
दुआ भी साथ चलती है |

निगाहों

निगाहों

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ |


जन्नत

जन्नत

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है |
Happy Mothers Day